आवारा



||आवारा ||


जो सांसे अपनी मर्ज़ी से लेते है,
जो ख्वाब बड़े देखते है ,
जिनमे जुनून है करने का कुछ,
जब वो अपने सपनो की और कदम बढ़ाते है,
हा , ये लोग उसे आवारा कहते है
-------------------------
जब वो अपने सारे काम को Office में निपटा कर , 
ये सोच कर घर को लौट रही होती है ,,
की कल का दिन परिवार के साथ आराम से बिताउंगी
------------------------
हा , तब एक आंटी अपनी ही बेटी से कहती है ,
 ये देखो आधी रात में आवारा घर लोटी है .
---------------
बड़े भले इंसान है,
बाते बड़ी पुरानी सिखाते ,
पर जब ना मानो इनकी तो,
मेरे ही घर की चौखट पर आकर
मेरे ही पापा से कहते है,
पढ़ाई में तो अच्छा है मगर ,
आवारा हो गया है ,
-------------
सोच के गरीब ,
 तेरी गरीबी तो उप्परवाला भी नहीं  मिटाएगा ।। 


.__________________________________________________


||Thanks For Reading||
Have a Good Life❤️
__________________________________________________

Post a Comment

0 Comments