Meri Maa

merii maa
माँ 
.
"अनपढ़ किताबो की तू,
असल जिंदगी का ज्ञान तू,
ईश्वर का रूप तू

पवित्र जप तू ,

मेरा साया तू ,
सारा आसमान तू"
....................
तुझसा कोन यहां ,
तेरी आँखों मे जो फिकर बोलती है ,


 वो इस खामोश जहा में कहां ,
तूने क्या खूबसूरती से हर रिश्ते को संभाला है,
बाबा की कमीज का बटन लगाना हो ,
या, गुड़िया की हर ज़िद्द पूरी करनी हो ,
या , इस नालायक को समझना हो ,
तूने पूरी ईमानदारी से निभाया है ,
.................
(sacrifices)
जब हम पर कोई मुसीबत आती है,
तू हमेशा सबसे आगे खड़ी होती है ,
.........................
अदला बदली हो गयी परिवारों की,
फिर भी तूने सब संभाल लिया,
.........................
अपने सपने को छोड़
तू बे धड़क चली आयी ।
__________________________________________________


||Thanks For Reading||
Have a Good Life❤️
__________________________________________________

Post a Comment

0 Comments